उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: संदिग्ध परिस्थियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कन्नौज में संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Oct 12, 2021, 12:02 PM IST

कन्नौज:सौरिख थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर मोहल्ला में टॉवर के पास युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव को पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जमीनी रंजिश में हत्या करने की आशंका भी जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक रात को राम बारात देखने की बात कहकर घर से निकला था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सौरिख थाना क्षेत्र के संजय नगर मोहल्ला निवासी सोनू तिवारी (28) पुत्र सज्जन तिवारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अंबेडरकर नगर मोहल्ला में मोबाइल टॉवर के पास मिलने से सनसनी फैल गई. मंगलवार को शव को पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्यों को एकत्र कर मामले की जांच पड़ताल की. शव मिलने की जानकारी होते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे परिजनों जमीनी रंजिश में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. मृतक के परिवार का कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि युवक सोमवार की रात राम बारात देखने की बात कहकर घर से गया था. युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ गया था. रात को घर न पहुंचने पर परिजनों किसी दोस्त के घर रूकने की आशा से खोजबीन नहीं की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी है.

इसे भी पढे़ं-गैंगस्टर कोर्ट में पेशी पर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details