उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधान की दबंगई : खेत में खड़ी 84 बीघा फसल जोती, किसानों ने डीएम से लगाई मदद की गुहार

कन्नौज जिले में दबंग ग्राम प्रधान ने किसानों की लगभग 84 बीघा जमीन पर खड़ी फसल को जोतकर नष्ट कर दिया. घटना के बाद पीड़ितों ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है.

प्रधान की दबंगई
प्रधान की दबंगई

By

Published : Oct 11, 2021, 5:25 PM IST

कन्नौज :जिले में दबंग ग्राम प्रधान ने 30 किसानों की लगभग 84 बीघा फसल जोतकर नष्ट कर दी. जिससे किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. विरोध करने पर ग्राम प्रधान ने पीड़ित किसानों से अभद्रता की और जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद पीड़ित किसानो ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां कासिमपुर कटरी गांव के ग्राम प्रधान ने दबंगई से 30 किसानों की करीब 84 बीघा सरसों की फसल जुतवाकर बर्बाद दी. किसानों का आरोप है, कि उन्होंने इस संबंध पुलिस को प्रार्थना देकर मदद की गुहार लगाई थी. पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

खेत में खड़ी 84 बीघा फसल जोती, किसानों ने डीएम से लगाई मदद की गुहार

पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के बाद सोमवार को चौरा चांदपुर गांव निवासी कंहैया लाल, जयचंद्र, मोरध्वज, गोवर्धन, फूलचंद्र, रामनरेश, रावेंद्र, परशुराम, बाबूराम समेत दर्जनों किसान मदद की गुहार लगाने डीएम कार्यालय पहुंचे. पीड़ित किसानों ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित किसानों का कहना है, कि उनकी पारिवारिक जमीन कासिमपुर कटरी गांव में है. जिस पर कासिमपुर का प्रधान दबंगई से कब्जा करना चाहता है.

जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से दबंग प्रधान ने अपने गुर्गे भेजकर खेत में खड़ी फसल को जुतवाकर नष्ट कर दिया है. पीड़ितों ने बताया, कि 9 अक्टूबर 2021 को कासिमपुर ग्राम प्रधान मदन पाल के कहने पर सूबेदार, छोटेलाल, राम खिलावन, मंशा, कृपाल, सत्य नारायण और सेवाराम ट्रैक्टर लेकर जबरन खेतों में घुस गए. जिसके बाद उन्होंने खेत में खड़ी फसल को नष्ट कर दिया.

पीड़ितों ने जब इसका विरोध किया, तो प्रधान के गुर्गों ने अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में पीड़ितों ने बीते शनिवार को सदर कोतवाली में प्रधान के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था. लेकिन अभी तक पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

इसे पढ़ें- Lakhimpur Violence: तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया मुख्य आरोपी आशीष मिश्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details