कन्नौज :जिले में दबंग ग्राम प्रधान ने 30 किसानों की लगभग 84 बीघा फसल जोतकर नष्ट कर दी. जिससे किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. विरोध करने पर ग्राम प्रधान ने पीड़ित किसानों से अभद्रता की और जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद पीड़ित किसानो ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है.
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां कासिमपुर कटरी गांव के ग्राम प्रधान ने दबंगई से 30 किसानों की करीब 84 बीघा सरसों की फसल जुतवाकर बर्बाद दी. किसानों का आरोप है, कि उन्होंने इस संबंध पुलिस को प्रार्थना देकर मदद की गुहार लगाई थी. पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के बाद सोमवार को चौरा चांदपुर गांव निवासी कंहैया लाल, जयचंद्र, मोरध्वज, गोवर्धन, फूलचंद्र, रामनरेश, रावेंद्र, परशुराम, बाबूराम समेत दर्जनों किसान मदद की गुहार लगाने डीएम कार्यालय पहुंचे. पीड़ित किसानों ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित किसानों का कहना है, कि उनकी पारिवारिक जमीन कासिमपुर कटरी गांव में है. जिस पर कासिमपुर का प्रधान दबंगई से कब्जा करना चाहता है.