कन्नौज:जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से एक दारोगा घायल हो गया. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में भी गोली लग गई. बदमाश के गिरते ही पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. वहीं घायल बदमाश और एसआई को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कन्नौज: पुलिस मुठभेड़ में दारोगा को लगी गोली, बदमाश भी हुआ घायल
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक दारोगा समेत बदमाश भी घायल हो गया, जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सदर कोतवाली पुलिस टीम कटरी क्षेत्र में किसी मामले को लेकर जांच कर रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्र गंगा कटरी में चौधरियापुर गांव के पास छिपा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई. बदमाश की गोली से एक एसआई घायल हो गए. वहीं जवाबी फायरिंग में भी बदमाश के पैर में गोली लग गई. पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्र के कब्जे से तमंचे समेत कई कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर हत्या समेत लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं.
आज कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरी में हमारी पुलिस की टीम गई थी. वहां सूचना मिली कि एक अपराधी तमंचा लेकर घूम रहा है. पुलिस टीम पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ में एसआई और बदमाश घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है
अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक