कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के युसूफपुर भगवान मोहल्ला के पॉश इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने इत्र कारोबारी के परिवार को बंधकर बनाकर लाखों रुपये के जेवरात, नगदी व रिवाल्वर लूट ले गए. दीवार फांदकर किचन के रास्ते घर में घुसे बदमाश करीब 45 मिनट तक तांडव करते रहे. परिवार को शोरगुल मचाने पर जान की मारने की धमकी देते रहे. डकैती की सूचना पर एसपी, कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी ने परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के युसूफपुर भगवान मोहल्ला निवासी विमलेश तिवारी उर्फ विम्मू इत्र का व्यापार करते है. वह अपनी पत्नी अंजू, बेटा अक्षत, अंकुश व बेटी अंशी के साथ रहते हैं. बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे हथियारबंद करीब 10 बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस गए. इसके बाद कुछ बदमाश किचन की खिड़की तो कुछ बदमाश गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. परिजन जब तक कुछ समझ पाते बदमाशों ने सभी को बंधक बना लिया. बदमाशों ने तमंचे के बल पर पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने कमरों में रखी अलमारियों को तोड़कर लाखों रुपये की नगदी, जेवरात व रिवाल्वर लूट ली. करीब 45 मिनट तक बदमाश घटना को अंजाम देते रहे. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरे में बदमाश घर के अंदर घुसते और बाहर दिख रहे हैं. बदमाशों के जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी कुंवर अनुपम सिंह गुरूवार मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्यों को एकत्र किया.
पीड़ित विमलेश चंद्र तिवारी ने बताया कि उनके घर में करीब 10 से 12 बदमाश दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए. बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया. एक बदमाश कमरे के बाहर खड़ा रहा और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देता था. बदमाश अलमारियों की चाबियां मांगा. इसके बाद बदमाश ताले तोड़कर नगदी, जेवर व रिवाल्वर ले गए हैं. इसके अलावा पत्नी के पहने हुए सारे जेवर उतरवा लिए. बदमाश 550 ग्राम सोने के आभूषण और 7 लाख 30 नगदी और रिवाल्वर लूटकर ले गए हैं. बेटी ने 112 डायल पुलिस को काल करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस को काल नहीं लगी. वहीं, पुलिस ने किसी भी सामान को छूने से मना किया है. जिसके चलते नुकसान का आकलन नहीं हुआ है.