कन्नौज:देश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश का हर एक नागरिक देश के साथ खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में नगर पंचायत सौरिख में एक परिवार क्षेत्र में मास्क की कमी को देखते हुए कोरोना वॉरियर्स के लिए अपने घर में मास्क बनाना शुरू कर दिया है. यह परिवार दिन-रात मेहनत कर घर पर ही सिलाई मशीन से कपड़े के मास्क बना रहा है और इसे गरीबों व जरूरतमंदों को निःशुल्क बांट रहा है.
बच्चों ने की मदद
कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी सपना शर्मा बच्चों के साथ मिलकर घर में मास्क बनाने का काम कर रही हैं. यह दंपति बच्चों के सहयोग से अब तक करीब 5 हजार मास्क बना चुका है. इस काम की शुरुआत दोनों पति-पत्नी ने मिलकर की थी, लेकिन बाद में उनके बच्चों ने भी आगे बढ़कर अपने माता-पिता का हाथ बंटाना शुरु कर दिया.