कन्नौज:गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक ने पत्नी की मदद से किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवक के चंगुल से छूटने के बाद किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती सुनाई. पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़ित पिता ने कोर्ट की मदद से आरोपी दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले पीड़ित पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसकी 12 वर्षीय बेटी बीते 8 दिसंबर को खेत की ओर जा रही थी. तभी गांव का रहने वाला हनुमान बाथम उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ घर ले गया और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.