कन्नौज :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष प्रमोद शाक्य के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कांग्रेसियों ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा.
कन्नौज : खाद की कमी को लेकर कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन - कन्नौज डीएम
यूपी के कन्नौज जिले में खाद की किल्लत को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम राकेश कुमार को सौंपा. कांग्रेसियों ने मांग की है कि खाद की कालाबाजारी पर लगाम लगाई जाए.
इसमें कांग्रेसियों ने कहा कि यूरिया की बड़े स्तर पर कालाबाजारी की जा रही है, जिससे खाद की भारी किल्लत हो रही है. इससे किसानों की धान की फसल खराब हो रही है. इसके अलावा कांग्रेसियों ने कहा कि खाद व्यापारी गोदामों में खाद का स्टाक कर मनमाने दामों पर बेच रहे हैं. प्रशासन भी ऐसे जमाखोर दुकानदारों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. कांग्रेसियों ने सहकारी समिति व बाजारों में खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि फसल को बर्बाद होता देख किसान परेशान है. किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है.