उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: स्टेटिक सैंपलिंग बूथों का सीएम योगी करेंगे अवलोकन

यूपी के जनपद कन्नौज में वायरस की सैंपलिंग के लिए 16 स्टेटिक बूथ बनाए गए हैं. इन स्टेटिक सैंपलिंग बूथों का अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद समीक्षा करेंगे.

स्टेटिक सैंपलिंग बुथों पर बातचीत करते अधिकारी.
स्टेटिक सैंपलिंग बूथों पर बातचीत करते अधिकारी.

By

Published : Jul 26, 2020, 6:49 PM IST

कन्नौज : जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की अब मुख्यमंत्री खुद समीक्षा करेंगे. शासन के निर्देश पर जिले में कोरोना वायरस की सैंपलिंग के लिए 16 स्टेटिक सैंपलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनका सीएम योगी आदित्यनाथ खुद अवलोकन करेंगे.

जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर शासन स्तर से समीक्षा की जा रही है. प्रतिदिन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के आलाधिकारियों से जानकारी लेते हुए कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वयं मुख्यमंत्री ने कमान संभाली है. जिले में कोरोना वायरस की सैंपलिंग के लिए 16 स्टेटिक सैंपलिंग बूथ बनाए गए हैं. सभी स्टेटिक बूथों का अवलोकन कर प्रतिदिन होने वाली सैंपलिंग के बारे में जानकारी ली जाएगी.

मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन करके जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र से स्टेटिक सैंपलिंग बूथों के फोटो ई-मेल पर मांगे गए हैं. डीएम ने तत्काल फोन कर सीएमओ को सभी बूथों के फोटो एकत्र करने के निर्देश दिए हैं. इस पर सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को फोन कर फोटो भेजने के लिए कहा गया है. जिसे लेकर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details