उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में अनुप्रिया पटेल ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना - सुब्रत पाठक

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के लिए वोट मांगने कन्नौज गईं. इस दौरान डिंपल यादव की संसद में उपस्थिति को लेकर सवाल खड़ा किया. केंद्रीय मंत्री ने बुंदेलखंड की बदहाली के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

अनुप्रिया पटेल ने डिंपल यादव के संसद में उपस्थिति को लेकर सवाल खड़ा किया.

By

Published : Apr 24, 2019, 4:41 PM IST

कन्नौज : अपना दल (एस) की नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक का प्रचार करने कन्नौज पहुंचीं. यहां उन्होंने जनसभा के दौरान महागठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो संसद में न तो समय देती हैं और न ही लोगों की समस्या संसद में उठाती हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री ने बुंदेलखंड की बदहाली के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

अनुप्रिया पटेल ने डिंपल यादव पर साधा निशाना.

गठबंधन पर किया जोरदार हमला

  • अनुप्रिया पटेल ने महागठबंधन पर कहा कि गठबंधन तो 2017 में भी दावा कर रहा था पर उनके दावों की हवा निकल गई थी.
  • इस बार भी परिणाम एनडीए गठबंधन के पक्ष में होंगे.
  • एक बार फिर देश में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
  • उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पहले यह बता दें कि वह पाकिस्तान के साथ हैं या हिंदुस्तान के साथ.
  • प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए बुंदेलखंड की बदहाली के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
  • हमारी सरकार तो 8 डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड एक्सप्रेस बनाने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details