कन्नौज:जिले के जलालाबाद ब्लॉक में आयोजित किसान कल्याण मिशन के तहत बीडी इंटर कॉलेज में किसान मेला का आयोजन किया गया. किसान मेला में आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कुर्सी, लंच और पानी न मिलने पर जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने मीटिंग के नाम पर बुलाने का आरोप लगाया. आक्रोशित महिलाओं ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया. महिलाओं ने अपर मुख्य सचिव कृषि का काफिला रोकने का भी प्रयास किया.
यह है पूरा मामला
गुरुवार को जलालाबाद ब्लॉक स्थित बीडी इंटर कॉलेज परिसर में किसान कल्याण मिशन के तहत ब्लॉक स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया. मेले में भीड़ बढ़ाने के लिए समूह की महिलाओं को किसान मेले में बुलाया गया. मेले में आई महिलाओं को कुर्सी, पानी और लंच पैकेट न मिलने पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान महिलाओं ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया. महिलाओं द्वारा जाम लगाने की जानकारी मिलते ही गुरसहायगंज कोतवाली समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. कृषि विज्ञान केंद्र से वापस लौटते समय अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी का काफिला जाम में फंस गया. महिलाओं ने अपर मुख्य सचिव की गाड़ी को घेरने का प्रयास किया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिलाओं को जीटी रोड से हटाया, जिसके बाद अधिकारियों का काफिला निकलवाया जा सका.