कन्नौज:जिले केतिर्वा कोतवाली क्षेत्र के महतेपुरवा गांव की रहने वाली महिला के खेते में बोई गई गेंहू की फलस को दबंगों ने पुरानी रंजिश में जोतकर बर्बाद कर दिया. पीड़िता ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने दबंगों पर दो बार गेंहू की फसल को जोतकर बर्बाद करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
दबंगों ने जोतकर बर्बाद गेंहू की फसल, पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार - कन्नौज न्यूज
यूपी के कन्नौज जिले में तिर्वा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला के खेतों में बोई गई गेंहू की फसल को दबंगों जोतकर बर्बाद कर दिया. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला और उसके परिवार और आरोपी दबंगों के बीच पुरानी रंजीश है. पीड़िता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई.
डीएम से लगाई न्याय की गुहार
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के महतेपुरवा गांव निवासी ऊषा पत्नी प्रेमचंद्र ने मंगलवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया हैं कि बीते 17 दिसम्बर को अपने खेत पर गेंहू की फसल देखने गई थी. तभी वाहपुर गांव निवासी बुद्धसेन कटियार, विनोद कटियार व मनीष कटियार उसके खेत पर पहले से ही मौजूद थे. उसको देखते पुरानी रंजिश के चलते सभी लोग गाली-गलौच करने लगे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए खेत में बोई गई गेंहू की फसल को जोतकर बर्बाद कर दिया.
पहले भी गेंहू की फसल को जोतकर कर चुके है बर्बाद
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पहले भी करीब 35 दिन के गेंहू की फसल को जोतकर बर्बाद कर दी थी. जिसकी शिकायत पुलिस से की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद उसने दोबारा गेंहू की फसल बोई थी. लेकिन दबंगों ने 17 दिसम्बर को दोबारा गेंहू की फसल जोतकर बर्बाद कर दिया.