कन्नौज: जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर गुरुवार की देर रात बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल ने पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव के लिए चल रही तैयारियों की भी जानकारी ली. बैठक में उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जुड़वाने की बात कही. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि सहकारिता चुनाव की तरह ही पंचायत चुनाव में भी बीजेपी परचम लहराएगी. इतना ही नहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनाव में अभी से जुटने की अपील की. इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने की.
कृषि सुधार विधेयक 2020 को लेकर जनता को जागरूक करने का दिया निर्देश
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि आगामी पंचायत और बीडीसी चुनाव के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें, जिससे ज्यादा से ज्यादा भाजपा उम्मीदवार जीत कर आएं. इससे देश व प्रदेश के साथ-साथ स्थानीय क्षेत्र का भी समग्र विकास हो सकेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को लेकर बेहद संवेदनशील है. सरकार ने किसानों के हित में कृषि सुधार विधेयक 2020 पारित किया है. इसको लेकर सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा जनता को भ्रमित किया जा रहा है. बैठक के दौरान उन्होंने कृषि विधेयक की सही जानकारी जनता तक पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से की. उन्होंने बताया कि रबी की फसलों की एमएसपी में वृद्धि कर किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में सरकार की ओर से सार्थक पहल की गई है.