उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद सुब्रत पाठक बोले, अखिलेश यादव कर रहे कुछ गलत, तभी सता रहा गिरफ्तारी का डर - भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक

भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक ने सपा पर निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव को गिरफ्तारी का डर क्यों सता रहा है?

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 1:18 PM IST

देखें पूरी खबर

कन्नौज : भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक ने सपा व विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कहा कि 'अखिलेश यादव को गिरफ्तारी का डर क्यों सता रहा है. कुछ गलत किए हैं या कुछ गलत कर रहे हैं. इसीलिए डर रहे हैं. अगर कुछ गलत कर रहे हैं तो वह बचने वाले नहीं हैं. कहा कि भारत की संसद में अधिकतम लोग भारत की संस्कृति को मानने वाले हैं. हमारी संस्कृति में नवरात्र का बड़ा ही महत्व है.

क्या है पूरा मामला :सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि अभी सारस को कैद किया है. कल हमें और आपको भी जेल भेज सकते हैं. जेल भेजे जाने वाले बयान पर सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव ने कहा कि उनको जेल भेजा जा सकता है. पता नहीं उनको यह डर क्यों लग रहा है. कुछ गलत किए हैं या कुछ गलत कर रहे हैं. कहा कि यदि कुछ गलत किए हैं या कुछ गलत कर रहे हैं तो जेल जाना ही पड़ेगा. उत्तर प्रदेश सरकार में किसी को बक्शा नहीं जाएगा. चाहे वो कितना भी बड़ा हो. अपराधियों की संरक्षक ही समाजवादी पार्टी है. जो जितना बड़ा अपराधी वह उतना बड़ा समाजवादी. यह उनकी परिभाषा हुआ करती थी. कहा कि जब एक समय पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी को सजा हो सकती है तो अखिलेश यादव क्या हैं. जब अखिलेश यादव डर रहे हैं तो जरूर कुछ गलत कर रहे हैं. बीजेपी की सरकार है कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो. अगर गलत किया है तो जेल जाना ही होगा. परेशान करने का काम तो समाजवादियों का है. कहा कि सपा सरकार में मुझे परेशान किया गया था. झूठे मुकदमे मेरे ऊपर लगाए गए थे. महीनों जेल रहना पड़ा था. परिवार का उत्पीड़न हुआ था.

संसद में नवरात्र के पहले दिन हुए अवकाश को लेकर हो रही बयानबाजी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'भारत की संसद में अधिकतम लोग भारत की संस्कृति को मानने वाले हैं. हमारी संस्कृति में नवरात्र का बड़ा ही महत्व है. नवरात्र के पहले दिन अधिकतम लोग पूजा अर्चना करते हैं. जब पूजा अर्चन करेंगे तो समय से नहीं पहुंचेंगे. कार्रवाई बाधित होगी. इसलिए पहले दिन छुट्टी कर दी गई है. कहा कि जो अपने धर्म के लिए छुट्टी मांग रहे हैं. उनको समझना चाहिए उनका धर्म हिन्दुस्तान का नहीं है. बाहर से आया हुआ धर्म है वो भी तलवार की नोक पर हिन्दुस्तान में आया. पहले धर्म परिवर्तन कराया. फिर 1947 देश का विभाजन कराया. जब देश का एक टुकड़ा धर्म के नाम पर ले लिया. अब धर्म के नाम पर छुट्टी भी मांग रहे हो. कहा कि अब छुट्टी नहीं मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : Deputy CM Brajesh Pathak ने कहा, ग्रामीणों को जल्द मिलेगा 2505 नए स्वास्थ्य केंद्रों का तोहफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details