कन्नौज:रविवार कोसैफई जाते समय सपा मुखिया अखिलेश यादव का काफिला ठठिया थाना क्षेत्र के मंडी कट पर रूका. इस दौरान उन्होंने बीते 17 अक्तूबर को कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए दोनों मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की. अखिलेश यादव ने मृतक रामसागर व मुनेश के परिजनों को एक-एक लाख रुपए का चेक सौंपकर आर्थिक सहायता प्रदान की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी वाले काम नहीं कर पा रहे है.
kannauj News: अखिलेश यादव बोले, बीजेपी एक ऐसी बीमारी है जो वोट से ठीक होगी - Akhilesh Yadav met families of laborers
सैफई जाते हुए अखिलेश रास्ते में कन्नौज में रुके जहां, उन्होंने कश्मीर में मारे गए दोनों मजदूरों के परिवारों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता प्रदान की. इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी पर हमला बोला.
इसलिए नाम बदलने में लगे हुए हैं. बीजेपी को कन्नौज की योजनाओं का भी नाम बदल देना चाहिए. एक्सप्रेस वे को अमृत एक्सप्रेस क्यों नहीं कर देते हैं. बीजेपी की यह सोची समझी रणनीति है. जिससे आप मंहगाई, बेरोजगारी, अन्याय पर सवाल न कर सके. कहा कि बीजेपी एक ऐसी बीमारी है जो वोट से ठीक होगी. वहीं, सांसद सुब्रत पाठक के बयान पर उनसे सवाल किया गया, तो वह यह कहते हुए बात घुमा गए कि उनका कोई स्टैंर्ड नहीं है.
क्या है पूरा मामला:रविवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ठठिया मंडी कट पर मीडिया से वार्ता करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए मजदूरों के परिवारों के साथ अन्याय हुआ है. जो मजदूर कश्मीर में काम करने गए थे उनकी जान चली गई. मृतकों के परिवारों की मदद होनी चाहिए. परिवार सरकार के प्रतिनिधियों के पास भी गए लेकिन उनकी मदद नहीं की गई. उन्होंने मांग की है कि मजदूरों के परिवारों को सरकार को 50-50 लाख रुपए की मदद करनी चाहिए.
साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि सपा की सरकार बनने पर पीड़ित परिवारों की मदद करेगें. कहा कि छिबरामऊ में जो हत्या हुई थी वह बीजेपी के लोगों ने कराई थी. बलवंत की हत्या हुई थी. बीजेपी के सांसद, विधायक ने भी माना था कि पुलिस की पिटाई से बलवंत की जान गई थी. यह सरकार अभी तक मदद नहीं कर पाई है. आखिरकार सरकार क्या चाहती है. बलवंत की पत्नी को नौकरी नहीं दी गई है.
जनता का पैसा डूबने वाले भेजे जाएं जेल:अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग का पीएफ का इंवेस्टमेंट प्राइवेट कंपनी में किया गया था. जिसमें दोषी अधिकारी जेल भेजे गए थे. देश की सबसे बड़ी कंपनी जिसका दावा किया जाता है नबंर तीन से दो पर पहुंच गई है. कहा कि जनता का पैसा डूबने वाले एलआईसी व एसबीआई के चेयरमैन को जेल भेज देना चाहिए. इन लोगों ने जनता का पैसा इनवेस्ट किया है अब जनता का पैसा डूब रहा है. कहा कि आज रविवार है सोमवार को असली खेल होगा जब संस्था पोल खोलेगी जिसने घोटाला का दावा किया है.
योजनाओं का भी नाम बदल दे सरकार:मुगल गार्डन का नाम बदलने पर अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि मुगल गार्डन का बीजेपी तय करेगी. यह तो नाम है कल हमें मंदिर में दर्शन नहीं करने दिया गया. बीजेपी तय करेगी कि कौन क्या करेगा. बीजेपी के लोगों को शर्म आनी चाहिए. कन्नौज में जो काम हुअा है सपा सरकार की देन है. इनका भी नाम बदल दो. एक्सप्रेस वे को अमृत एक्सप्रेस वे, अमृत मेडिकल कॉलेज, अमृत म्यूजियम, अमृत इंजीनियरिंग, अमृत शौचालय, अमृत शू-शू घर क्यों नहीं कर देते. यह बीजेपी की सोची समझी रणनीति है जिससे आप मंहगाई, बेरोजगारी, अन्याय पर सवाल न कर सके.
वोट से ठीक होगी बीजेपी नामक बीमारी:कहा कि बीजेपी सरकार बलवंत की पत्नी को सरकारी नौकरी नहीं दे पा रही है. सरकार मदद नहीं कर पा रही है. समाजवादियों को कहते थे मुसलमान है तो ज्यादा मदद कर रहे है, पिछड़े है, दलित है तो ज्यादा मदद कर रहे है. अब तो सरकार तुम्हारी है तो ज्यादा मदद क्यों नहीं कर पा रहे है. यह लोग तो मदद का दावा करते है. यह झूठे लोग हैं. कहा कि बीजेपी एक ऐसी बीमारी है जो वोट से ठीक होगी.
सांसद का नहीं है कोई स्टैंर्ड:सांसद सुब्रत पाठक के बयान पर उनसे सवाल किया गया तो वह यह कहते हुए बात घुमा गए. कहा कि उनकी बारे में बात मत करो, कोई स्टैंर्ड नहीं है उनका. एलआईसी बिक गई, एसबीआई डूबने जा रही है यह सवाल बड़े है. जिन लोगों ने पैसा इंवेस्ट किया है क्या वह लोग जेल जाएंगे.
यह भी पढे़ं: CCTV Footage: चोरों ने पहले काली मां से मांगी क्षमा फिर मूर्ति पर चढ़े आभूषण चोरी कर हुए फरार