कन्नौज:जिले में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मरहाला तिराहा स्थित ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर परिवार का पेट भरने के लिए भट्टा मालिक से पैसे मांगने गए. आरोप है कि इस पर भट्टा मालिक ने पैसे देने से मना करते हुए मारपीट की. इसके बाद मजदूर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की. इस पर पुलिस ने भट्टा मालिक से बात करके मजदूरों की मदद करने के लिए कहा.
मजदूरी मांगने पर भट्टा मालिक ने मजदूरों को पीटा, पुलिस से शिकायत - कन्नौज इंदरगढ़ थाना
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर राशन के लिए भट्टा मालिक से मजदूरी के पैसे मांगने गए. आरोप है कि भट्टा मालिक ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया और मारपीट की.
लॉकडाउन के दौरान भट्टों पर परिवार के साथ रूके मजदूरों की सबसे ज्यादा दुर्दशा है. वह न तो भट्टा परिसर से बाहर जा सकते हैं और न ही उनके पास खाने-पीने को कुछ बचा है. वहीं भट्टा मालिकों ने भी मजदूरों की सुध लेना बंद कर दिया है.
आरोप है कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मरहाला तिराहा स्थित एक ईंट भट्टे पर कुछ मजदूरों ने शनिवार की सुबह भट्टा मालिक से राशन-पानी खरीदने के लिए मजदूरी के पैसे मांगे, तो मालिक ने पैसे देने से मना करते हुए मारपीट की, जिससे गुस्साए मजदूरों ने महिलाओं और बच्चों के साथ पहुंचकर थाने में डेरा जमा लिया.
मजदूरों की शिकायत सुनने के बाद थानाध्यक्ष सुजीत वर्मा भट्टे पर पहुंचे और भट्टा मालिक से बात करके मजदूरों की मदद करने के लिए कहा. घायल मजदूरों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-कन्नौज में क्वारंटीन सेंटर पर लोगों ने लगाए संगीन आरोप, वीडियो वायरल