उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आवारा सांड ने ली अधेड़ की जान

कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर कन्नौज मार्ग पर सांड के हमले से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने गंभीर रूप से घायल अधेड़ की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

By

Published : Jun 21, 2021, 1:19 PM IST

सांड के हमले से घायले
सांड के हमले से घायले

कन्नौज:जिले केसदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर-कन्नौज मार्ग पर एक सांड ने अधेड़ पर हमला कर दिया. हमले से घायल अधेड़ को परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर ले जाते समय रास्ते में अधेड़ ने दम तोड़ दिया.

वहीं मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि आवारा सांड अब तक 12 से भी अधिक लोगों पर हमला कर चुका है. सांड को पकड़ने के लिए कई बार पालिका से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

क्या है मामला
सदर कोतवाली के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के भगवानपुर युसूफ मोहल्ला निवासी प्रयागदत्त कुशवाहा (48) बीते रविवार की शाम मकरंदनगर-कन्नौज मार्ग पर किसी काम से बाजार की ओर जा रहे थे. तभी अचानक एक आवारा सांड ने उनके ऊपर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर जाते समय रास्ते में प्रयागदत्त ने दम तोड़ दिया.

पहले भी सांड कर चुका है हमला
मृतक के परिजन हरिनारायण कुशवाहा ने बताया कि सांड अब तक करीब 12 से ज्यादा लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है. आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए कई बार नगर पालिका में कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन सांड को पकड़वाने का पालिका की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details