उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: चीनी रैपिड किट पर संदेह, कोटा से लौटे 42 छात्रों की दोबारा होगी जांच

राजस्थान के कोटा शहर से कन्नौज लौटे 42 छात्रों की दोबारा जांच की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके घर जा कर जांच करेगी. बताया जा रहा है कि चीन से आई किट से पहले जांच की गई थी, जिसको लेकर संशय है. इसलिए दोबारा जांच की जा रही है.

kannauj
थर्मल स्क्रीनिंग.

By

Published : May 1, 2020, 4:42 PM IST

कन्नौज: राजस्थान के कोटा से लौटे 42 छात्रों की दोबारा जांच होगी. यह जानकारी सीएमओ ने दी है. इसके पीछे का कारण लगातार चीन से आई रेपिड किट्स पर खड़े हो रहे सवालों को बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि चीनी रैपिड किट से मिल रहे परिणाम सही नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग अब इन छात्रों की जांच के लिए इनके घर जाएगा.

ये 42 छात्र बस से कन्नौज आए थे, जिसके बाद इनकी जांच हुई थी और फिर इन्हें जिला प्रशासन ने होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए थे. 18 व 20 अप्रैल को वापस आए इन छात्रों को क्वारंटाइन में रहते हुए 14 दिन अभी पूरे नहीं हुए हैं. उससे पहले ही इनकी दोबारा जांच कराने की बात सामने आ गई है.

दोबारा होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग ने इनकी दोबारा जांच की योजना बनाई है. सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है. अब स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्सीय टीम के साथ छात्र-छात्राओं के घर जाएंगे और फिर वहीं उनकी जांच की जाएगी. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर स्थानीय स्तर पर उपचार दिया जाएगा. कोरोना से संबंधित दिक्कत होने पर सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. साथ ही क्वारंटाइन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details