कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर के इलाके में रहने वाले युवक और उसके पिता से उनके ही दोस्त ने कंपनी में साझेदारी का झांसा देकर 35 लाख रुपये ठग लिए. आरोपी ने पिता-पुत्र से चार बार झांसा देकर रकम हड़प ली. आरोप है कि कंपनी को मुनाफा होने के बाद भी आरोपी ने न तो रकम वापस की और न ही मुनाफा में हिस्सा दिया. जब पीड़ितों ने पैसों का हिसाब मांगा तो विवाद शुरू हो गया. पीड़ित ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी आकाश द्विवेदी की गोरखपुर जनपद के लच्छीपुर कस्बा निवासी बृजेश कुमार सिंह के साथ दोस्ती थी. बृजेश कुमार ने एक निजी कंपनी बनाई. इसमें रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी निखिल पांडेय निदेशक हैं. पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके दोस्त ने कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 12 फरवरी को पांच लाख रुपये, 16 फरवरी को पांच लाख रुपये और 22 अप्रैल को नौ लाख रुपये कंपनी के बैंक खाते में डलवा लिए. साथ ही पिता को भी झांसे में लेकर 16 लाख रुपये नकद ले लिए.