कन्नौज :जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि जिले में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. शनिवार को 270 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट गए. वहीं, शनिवार को 190 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7343 हो गई है जबकि 5099 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.
190 नए संक्रमित मरीज
स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. संक्रमण को रोकने का कोई भी तरीका कारगर साबित नहीं हो रहा है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी संक्रमित मरीजों की लिस्ट में 190 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7343 हो गया है. वहीं, 270 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद घर भेज दिए गए हैं. अब तक 5099 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2161 है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना के बाद बुखार ने बरपाया कहर, 24 घंटे में आठ ने तोड़ा दम