कन्नौज: गुजरात में फंसे 1200 मजदूर 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' से कन्नौज भेजे जा रहे हैं. यह स्पेशल ट्रेन गुरुवार दोपहर कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. गुजरात से आने वाले यात्रियों को उनके जिले तक भेजने के लिए पुलिस और प्रशासन ने होमवर्क शुरू कर दिया है.
डीएम-एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर डीएम और एसपी तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे. उन्होंने यात्रियों के रुकने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की तैयारियों का भी जायजा लिया. डीएम ने बताया कि आने वाले सभी यात्रियों का पंजीकरण किया जाएगा और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद रिपोर्ट बनाई जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर उन्हें उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया जाएगा.