उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1200 प्रवासी मजदूर कल गुजरात से पहुंचेंगे कन्नौज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गुजरात से यूपी के कन्नौज जिले में गुरुवार को 1,200 प्रवासी मजदूर पहुंचेंगे. इसके लिए कन्नौज रेलवे स्टेशन पर डीएम और एसपी ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया.

कन्नौज रेलवे स्टेशन.
कन्नौज रेलवे स्टेशन.

By

Published : May 6, 2020, 8:17 PM IST

कन्नौज: गुजरात में फंसे 1200 मजदूर 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' से कन्नौज भेजे जा रहे हैं. यह स्पेशल ट्रेन गुरुवार दोपहर कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. गुजरात से आने वाले यात्रियों को उनके जिले तक भेजने के लिए पुलिस और प्रशासन ने होमवर्क शुरू कर दिया है.

डीएम-एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर डीएम और एसपी तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे. उन्होंने यात्रियों के रुकने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की तैयारियों का भी जायजा लिया. डीएम ने बताया कि आने वाले सभी यात्रियों का पंजीकरण किया जाएगा और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद रिपोर्ट बनाई जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर उन्हें उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया जाएगा.

एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने से सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स को रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद करने की तैयारी में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज: भुखमरी से परेशान मजदूर, साइकिल से चले बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details