झांसी : संदिग्ध परिस्थितियों मेंघर में लगी आग से एक महिला की मौत हो गई. घटना में महिला का पति औरचार साल का मासूम बेटा भी बुरी तरह झुलस गए. परिवार के लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. घटना में आसपास के कई और घरों में भी आग लग गई और कुछ मवेशियों की भी मौत हुई.
झांसी : घर में लगी आग में झुलसे पति-पत्नी और बच्चा, पत्नी की मौत - झांसी न्यूज
गुरुवार को जिले के बबीना थाना क्षेत्र में एक घर में लगी आग से महिला, उसके पति और चार साल का मासूम बेटा बुरी तरह झुलस गए. घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि पति और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आसपास के घरों तक फैली आग के कारण पांच पशु भी झुलस गए. इनमें से भी दो की मौत हो गई है.
घटना बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा मनकुंवा की है. गुरुवार कोएक घर में लगी आग में पति-पत्नी जल गए और उनका बच्चा बुरी तरह झुलस गया. घर में रखा लाखों रुपये कीमत का सामान भी जल गया और कई जानवर भी झुलस गए. आसपास के कई घर भी आग की चपेट में आ गए. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. गांव के ही रहने वाले सुनील ने बताया कि आग में पांच जानवर झुलसे हैं, जिनमें एक की मौत हो गयी है.
घटना में मेघा यादव नाम की महिला की मौत हुई है, जबकि पति नीरज यादव और उसका चार साल का बच्चा झुलसे हैं. एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के मुताबिक घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके पति भी बुरी तरह झुलसे हैं और दो जानवरों की मौत हो गई है. मृतका के पिता से बातचीत की जा रही है. यदि वे घटना के सम्बन्ध में कोई तहरीर देते हैं तो उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.