उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: मजदूरों को पहले क्वारंटाइन किए जाने पर अड़े ग्रामीण, गांव में घुसने से रोका - jhansi latest news

झांसी में अन्य राज्यों से पहुंचे मजदूरों को ग्रामीणों ने गांव में घुसने नहीं दिया. ग्रामीणों का कहना है कि मजदूरों का फिर से डॉक्टरी परीक्षण कराकर उन्हें पहले क्वारंटाइन किया जाए. 14 दिन के बाद ही गांव में आने की अनुमति मिलेगी.

labourers no entry in village in jhansi
labourers no entry in village in jhansi

By

Published : May 3, 2020, 5:17 PM IST

झांसी: जिले में लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों से अपने-अपने गांव पहुंच रहे मजदूरों को ग्रामीणों ने गांव में घुसने नहीं दिया. ग्रामीणों का कहना है कि मजदूरों का फिर से परीक्षण किया जाए या तो गांव के बाहर सभी को क्वारंटाइन किया जाए. 14 दिन क्वारंटाइन होने के बाद ही इसे गांव में आने की अनुमति दी जाएगी.

मजदूरों को गांव में घुसने से ग्रामीणों ने रोका.

रविवार को झांसी जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालोड गांव में अन्य राज्यों से पहुंचें करीब 17 लोगों को ग्रामीणों ने प्रवेश नहीं दिया. अन्य प्रांतों से आए लोगों को देख ग्रामीण लाठी और डंडे लेकर खड़े हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकरी मौके पर पहुंचे.

अन्य राज्यों से आए मजदूरों ने पुलिस को बताया कि वे इसी गांव के रहने वाले हैं. कुछ दिनों पहले गुजरात के सूरत शहर चले गए थे. सूरत में रहकर पानी पूरी का व्यापार कर रहे थे. लॉकडाउन के कारण काम ठप्प होने के बाद उन्हें अपने गांव लौटना पड़ा लेकिन अब ग्रामीण उन्हें प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं.

वहीं थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी 17 लोग इसी गांव के हैं. सूरत गुजरात से अपने साधनों से गांव पहुंचे हैं. बिना डाक्टरी परिक्षण के ग्रामीण उनको गांव में नहीं घुसने दे रहे थे. सभी लोगों को सरकारी अस्पताल भेजकर डाक्टरी करा दी गई है. गांव के बाहर एक सरकारी स्कूल में सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया.


इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 139 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2626

ABOUT THE AUTHOR

...view details