उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : सड़क के विवाद में ग्राम प्रधान के चाचा की गोली मारकर हत्या - झांसी समाचार

उत्तर प्रदेश के झांसी में मामूली सड़क के विवाद में कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान के चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए.

ग्राम प्रधान के चाचा की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Nov 19, 2019, 6:24 PM IST

झांसी:जनपद मेंसीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भोजला के प्रधान के चाचा की घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक मुन्ना ने गांव के रहने वाले लोगों से सीमेंट और गिट्टी से बनाई जा रही सड़क पर गीली होने के कारण चलने से मना किया था. इस बात को लेकर सोमवार की शाम दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई थी.

जानकारी देते एसएसपी.

गीली सड़क पर चलने से रोकने पर मारी गोली

मंगलवार की सुबह ग्राम भोजला के प्रधान के चाचा की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गांव में सड़क बनाने का काम चल रहा था. मृतक ने गांव के कुछ लोगों को सड़क के गीली होने की वजह से उसपर चलने से मना कर दिया था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना की जानकारी पर एसएसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें:-हरदोई: जमीन के विवाद में वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या

गांव में सड़क बन रही थी. सड़क गीली होने के कारण मुन्ना ने लोगों से चलने के लिये मना किया. इस बात पर कुछ लोगों से कल कहासुनी हुई थी. उन लोगों ने मुन्ना सिंह की हत्या कर दी है. तहरीर लेकर मुकदमा लिखा जा रहा है.
डा.ओ.पी. सिंह, एसएसपी, झांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details