झांसी: जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जख्मी हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार ने मारी टक्कर, महिला और बच्चे की मौत - प्रेमनगर थाना
झांसी में रविवार को एक कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन लोग सिमरावरी से रक्सा की ओर जा रहे थे. दुर्गापुर गांव के पास बाइक की एक कार से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. घटना में इक्कीस वर्षीय अर्चना अहिरवार और सात वर्षीय राज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में अशोक बुरी तरह जख्मी हुआ है, जो बाइक चला रहा था.
पुलिस के मुताबिक बाइक सवार तीनों लोग सिमरावारी के रहने वाले थे, जो किसी काम से रक्सा की ओर जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जख्मी हुए व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला, जबकि कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.