उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों का स्कूल में दाखिला न करवा पाने से परेशान युवक ने की आत्महत्या

झांसी में आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक की आत्महत्या के बाद उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

झांसी
झांसी

By

Published : May 1, 2023, 8:43 PM IST

झांसी: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने सोमवार की सुबह आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. युवकी के आत्महत्या करने से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालटोली निवासी महादेव विश्वकर्मा ने बतया कि उसका भाई सुनील (36) अपने 2 बच्चों और पत्नी के साथ रहता था. पहले वह कारपेंटर का काम करता था. उससे गुजारा न होने पर उसने 5 माह पूर्व ध्यानचंद स्टेडियम के सामने खुद चाट का ठेला लगाना शुरू कर दिया. इस दुकान से वह गैस सिलेंडर का पैसा भी नहीं निकाल पा रहा था. जिसकी वजह से उसमें भी उसे घाटा हो गया.

आर्थिक तंगी के कारण एक माह से वह ठेला भी नहीं लगा पा रहा था. इसके बाद वह परेशान होकर नशा करने लगा. महादेव ने बताया कि उसकी भाभी खुशबू सिलाई का काम करती है. उनके दो बच्चे बेटा वंश (12) और बेटी वंशिका (7) है. पैसों की कमी के कारण दोनों का इसी वर्ष स्कूल में एडमिशन भी नहीं हुआ. इसी बात को लेकर उसका भाई सुनील और तनाव में रहने लगा था. इसी बात से परेशान होकर उसने सोमवार को घर में आत्महत्या कर ली.

सीपरी बाजार थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि ग्वालटोली में एक युवक ने आत्महत्या कर लिया है. युवक नशे का आदी था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2023 में महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटी जा रहीं साड़ियां, वीडियो वायर

ABOUT THE AUTHOR

...view details