उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: गांव के रहने वाले छात्र ने बनाया ब्लूटूथ मास्क, कीमत मात्र 70 रुपये - कोरोना वायरस ताजा समाचार

लॉकडाउन के दौरान यूपी के झांसी में चिरगांव थाना क्षेत्र के एक छात्र ने ब्लूटूथ मास्क बनाया है. इस मास्क की कीमत मात्र 70 रुपये है. छात्र के इस हुनर की सभी चर्चा कर रहे हैं.

jhansi lockdown news
ब्लूटूथ मास्क

By

Published : Apr 17, 2020, 11:32 AM IST

झांसी:वैश्विक महामारी करोना संक्रमण को देखते हुए सरकारों ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. मार्केट में हर प्रकार के मास्क उपलब्ध है, जिनकी कीमत 10 रुपये से लेकर 300 रुपये तक है. जनपद में एक छात्र द्वारा बनाए गए मास्क की चर्चा हर कोई कर रहा है. चिरगांव थाना क्षेत्र के अमरा गांव के रहने वाले अनुज विश्वकर्मा ने दो प्रकार के मास्क बनाए हैं. एक मास्क ब्लूटूथ वाला है और एक नॉर्मल है. इन मास्क का उपयोग करने वालों को हमेशा शुद्ध और साफ ऑक्सीजन मिल सकेगी.

यह मास्क बेहद कम कीमत में उपलब्ध है. ब्लूटूथ वाले मास्क की कीमत 70 रुपए रखी गई, वहीं नॉर्मल मास्क 17 रुपए में उपलब्ध है.

अनुज ने ब्लूटूथ वाला मास्क बनाया है. इस मास्क में तीन-तीन ऑटोमेटिक बटन लगाए हैं. एक बटन से फोन स्वीकार किया जा सकता है, साथ में लोग अपने पसंदीदा गाने भी सुन सकते हैं.
अनुज का कहना है कि तीन परत वाले इस मास्क में रुई के साथ-साथ कपूर, तुलसी का मिश्रण भी है, ताकि हमेशा शुद्ध और साफ ऑक्सीजन मिल सके. यह मास्क 1.4 माइक्रोन पार्टिकल्स तक को रोक सकता है. यह बाजार में मिलने वाले मास्कों से बहुत सस्ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details