झांसी: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक सीट पर 1 दिसम्बर को होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन अधिकारी और कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने रविवार को बुन्देलखण्ड महाविद्यालय स्थित कोठारी हाल का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां एक स्ट्रांग रूम और दो हाल तैयार करने के निर्देश दिए हैं. वहीं व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य व प्रशासनिक अफसरों से भी चर्चा की.
झांसी: एमएलसी चुनाव के लिए बीकेडी कॉलेज में बनेगा स्ट्रांग रूम
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक सीट पर 1 दिसम्बर को मतदान होना हैं. इसको लेकर निर्वाचन अधिकारी और कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने रविवार को बुन्देलखण्ड महाविद्यालय स्थित कोठारी हाल का निरीक्षण किया.
बीकेडी से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
बुन्देलखण्ड महाविद्यालय परिसर में ही एमएलसी निर्वाचन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. निर्वाचन ड्यूटी के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी यहीं से की जाएगी और पोलिंग के बाद उनके वापस आने पर स्ट्रांग रूम में चुनाव से संबंधित सभी सामग्री कोठारी हॉल में ही जमा की जाएगी. कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने यहां सुरक्षा-व्यवस्था, प्रकाश और अन्य सुविधाओं को लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए.
कमिश्नर के साथ अन्य अफसर भी रहे मौजूद
कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने यहां पूर्व में हुई चुनाव प्रक्रियाओं और उस दौरान की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली. रविवार को निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी और अपर आयुक्त प्रशासन आरपी मिश्रा, झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी प्रसाद, बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बाबूलाल तिवारी भी उपस्थित रहे.