झांसी: 10 मार्च गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले ही मतगणना की व्यवस्थाओं पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं. इसके चलते समाजवादी पार्टी के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं समेत कई नेताओं ने बुधवार की मध्यरात्रि मतगणना स्थल को घेर लिया है. सपा नेताओं के मुताबिक, गड़बड़ी की आशंका के चलते कार्यकर्ता वहां बैठे हैं.
मतगणना स्थल पर समाजवादी पार्टी ने अपने एजेंट्स की तैनाती की थी. एजेंट के माध्यम से स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों के साथ कुछ हरकत होने की सूचना मिली मिली थी. जिसके बाद गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए रात में ही झांसी विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता वहां डेरा डालकर बैठ गए हैं. सपा नेताओं के मुताबिक सभी लोग मतगणना होने तक बैठे रहेंगे.
यह भी पढ़ें-वाराणसी में EVM बदले जाने की सूचना पर गरमाई सियासत, सपा समर्थकों ने किया हंगामा