उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: पितृमोक्ष अमावस्या पर सिद्धेश्वर मंदिर में गरीबों को बांटे गए राशन पैकेट - राशन वितरण

झांसी में पितृमोक्ष अमावस्या और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सामाजिक संगठनों ने गरीबों में राशन के किट वितरित किए. इस दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को राशन पैकेट वितरित किए गए.

लोगों में किया गया राशन वितरण.

By

Published : Sep 17, 2020, 5:55 PM IST

झांसी: पितृमोक्ष अमावस्या और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर झांसी के सिद्धेश्वर मंदिर में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किये गए. सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया.

मंदिर परिसर में आयोजित वितरण कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दाल, चावल और आटे का किट वितरित किया गया. इस दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले बेसहारा लोगों और महिलाओं को सामाजिक संगठनों के लोगों ने अनाज के पैकेट दिए.

सिद्धेश्वर मंदिर के आचार्य हरिओम पाठक ने भी इस मौके पर जरूरतमन्दों को राशन के किट दिए. समाजसेवियों ने इस मौके पर आश्वासन दिया कि जरूरतमंद परिवारों की आगे भी इसी तरह से मदद की जाएगी.

सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप तिवारी ने बताया कि सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में पितृमोक्ष अमावस्या और पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राशन के किट बांटे गए हैं. समाजसेवियों की मदद से गरीबों और असहाय लोगों को आटा, दाल व चावल वितरित किये गए हैं. आगे भी इस तरह का कार्यक्रम जारी रखने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details