उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी रेल मंडल में अब ड्रोन से होगी रेलवे के बड़े पुलों की निगरानी

अब झांसी मंडल के रेलवे पुलों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी. इससे निरीक्षण और निगरानी पहले की तुलना में कहीं और अधिक बेहतर तरीके से हो सकेगी. ड्रोन के लिए एक कंट्रोल रूम का भी निर्माण किया जाएगा.

झांसी रेलवे स्टेशन.

By

Published : Jul 19, 2019, 5:54 PM IST

झांसी:उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी मंडल के बड़े रेलवे पुलों की निगरानी अब ड्रोन से की जाएगी. इसके लिए रेलवे तैयारी कर रहा है. मंडल के दो बड़े रेलवे पुलों की निगरानी और निरीक्षण के लिए ड्रोन की व्यवस्था की जा रही है. इसका मकसद यह है कि बड़े पुलों की बेहतर तरीके से निगरानी हो सकेगी और उनमें मौजूद खामियों का भी पता चल सकेगा.

जानकारी देते रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह.
कंट्रोल रूम का होगा निर्माण
  • झांसी मंडल के यमुना और चंबल नदियों पर स्थित पुलों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी.
  • ड्रोन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा.
  • अफसर आमतौर पर पुलों का निरीक्षण करते हैं, लेकिन अब निरीक्षण के दौरान ड्रोन का भी उपयोग होगा.
  • इससे निरीक्षण और निगरानी पहले की तुलना में अधिक बेहतर तरीके से हो सकेगी.

मंडल के दो बड़े पुलों की निगरानी और निरीक्षण ड्रोन से भी होगा. चंबल और यमुना पर बने पुलों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. निरीक्षण के अलावा इससे बेहतर मॉनिटरिंग हो सकेगी. इसकी मदद से सारे एंगल देखे जा सकेंगे.

-मनोज कुमार सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी, रेलवे

ABOUT THE AUTHOR

...view details