झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 26 सितम्बर को होना है. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल हिस्सा लेंगी. दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने के लिए विश्वविद्यालय के स्तर पर कई नए तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं. प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छत्राओं को आमंत्रित करना उसी कड़ी का एक हिस्सा है.
- बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 26 सितम्बर को होना है.
- दीक्षांत समारोह में प्राथमिक विद्यालयों के 50 छात्र-छात्राओं को बतौर मेहमान आमंत्रित किया गया है.
- इससे वे भी देख सकें कि दीक्षांत समारोह किस प्रकार से होता है.
- इस दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल हिस्सा लेंगी.