झांसी: मंगलवार रात को झांसी स्टेशन से महिला का अपहरण और दुष्कर्म करने वाले पीआरडी जवान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल मंगलवार को कानपुर से बस के द्वारा एक दंपति झांसी स्टेशन पहुंचा था. यहां से उन्हें हैदराबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी. पुलिस के मुताबिक, रात के समय स्टेशन के बाहर कम उम्र के दंपति को देखकर पीआरडी जवान सरमन पाल नेदोनों को धमकी दी कि दोनों घर से भागकर आये हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
जानकारी देते सीओ जीआरपी नईम खां मंसूरी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी
धमकी देकर पीआरडी जवान ने दोनों को बाइक पर बिठाया और कुछ दूरी पर जाकर पति को रास्ते में उतार दिया और उसका मोबाइल छीन लिया.इसके बाद महिला को लेकर पीआरडी जवान मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंचा. महिला ने आरोप लगाया है कि वहां सुनसान जगह पर पीआरडी जवान ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान पति ने इस घटना की सूचना जीआरपी और नवाबाद थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कुछ ही घण्टे में महिला को मेडिकल कॉलेज परिसर से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सीओ जीआरपी नईम खां मंसूरी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक झांसी और सर्विलांस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मेडिकल कॉलेज परिसर से आरोपी को गिरफ्तार कर महिला को बरामद कर लिया है. पीआरडी जवान आरपीएफ के माध्यम से स्टेशन पर ड्यूटी करता है. घटना के समय वह ड्यूटी पर था या नहीं, यह जानकारी की जा रही है.