झांसीः शहर कोतवाली क्षेत्र में आठ दिन पहले महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक रेप के प्रयास में असफल होने पर आरोपी ने महिला की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद आरोपी महिला के गहने लेकर फरार हो गये थे.
दुष्कर्म में असफल होने पर महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - महिला की हत्या का आरोप गिरफ्तार
झांसी के शहर कोतवाली कोतवाली क्षेत्र में आठ दिन पहले महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला की हत्या का खुलासा
पुलिस के मुताबिक 16 और 17 फरवरी की रात बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या का कारण दम घुटना पाया गया था. इस मामले में पुलिस ने बाल किशन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो शहर कोतवाली क्षेत्र के चौबे का अखाड़ा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतका के शव से उतारा ज्वैलरी को बरामद किया है.
रेप के प्रयास के भी आरोप
एसपी सिटी डॉ विवेक त्रिपाठी ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से मृतका के गहने बरामद हुए हैं. एसपी सिटी के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को बताया कि दुराचार के प्रयास में असफल रहने पर उसने मृतका की हत्या कर दी थी.