उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोटी बैंक की कामयाबी के बाद, अब बनाई नेकी की दीवार - turned into a cloth bank

झांसी में समाज सेवी संस्था पयामे इंसानियत फोरम की ओर से नेकी की दीवार की स्थापना की गई. इस नेकी की दीवार पर जरूरतमंदों के लिए कपड़े रहेंगे.

etv bharat
नेकी की दीवार

By

Published : Jun 10, 2022, 8:44 PM IST

झांसी: समाज सेवी संस्था पयामे इंसानियत फोरम (Payame Insaniyat Forum) के अध्यक्ष हाजी मजहर खान की ओर से पिछले दिनों रोटी बैंक की स्थापना (Establishment of roti bank) की गई थी. इससे गरीब लोगों को प्रतिदिन खाने की व्यवस्था की गई थी. इसी क्रम में शुक्रवार को नेकी की दीवार की स्थापना की गई.

हाजी मजहर खान

अक्सर लोगों के कपड़े छोटे हो जाते हैं. यह कपड़े अच्छे होते हैं. लोग इसे इस्तेमाल भी नहीं करते और उसे फेंक भी नहीं पाते. ऐसे में नेकी की दीवार पर लोग यह कपड़े रख सकते हैं, जिसको भी जरूरत होगी वह आकर इन कपड़ों को ले सकता है. अगर कोई शख्स कुछ दान करना चाहे तो वह यहां रख सकता है. यह लोगों की मर्जी पर निर्भर करेगा कि वह दान करे या यहां से चीजें उठा ले.

इसे भी पढ़ेंःनमाज के बाद बवालः ACS अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

इस नेकी की दीवार पर जरूरतमंदों के लिए कपड़े रहेंगे, जिस गरीब को जिस हिसाब से कपड़े की जरूरत हो वह यहां आकर अपनी जरूरत के एतबार से कपड़े ले जा सकता है. यह नेकी की दीवार ताज कंपाउंड के पास स्थित डॉ. एस राधाकृष्णन पब्लिक इंटर कॉलेज (Dr. S. Radhakrishnan Public Inter College) के पास बनाई गई है. शीघ्र ही इस नेकी की दीवार को कपड़ा बैंक में तब्दील कर दिया जाएगा, जहां दो अलमारियां बनवाई जाएंगी. जिसमें कपड़े रखे हुए होंगे और जिस जरूरतमंद को कपड़े की जरूरत होगी वह यहां आकर मुफ्त में कपड़े ले जा सकेगा.

इससे गरीब और असहाय लोगों को उनकी जरूरत की चीजें आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी. नेकी की दीवार से बच्चों को मदद करना तो सिखाया ही जाएगा. साथ ही यह भी बताया जाएगा कि वह मदद लेने वाले की पहचान को भी गुप्त रखें, ताकि उसे शर्म न आए. उन्होंने शहरवासियों से गरीब और असहाय लोगों की हरसंभव मदद के लिए आगे आने की अपील की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details