झांसीः सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक अधेड़ ने कुएं में कूदकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड और गोतखारों की मदद से कुएं में कूदे अधेड़ व्यक्ति का शव बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचकुइयां मंदिर के सामने कुएं में सोमवार सुबह लगभग 9 बजे एक अधेड़ व्यक्ति कुएं के पास खड़ा था. कुछ देर बाद उसने कुएं में छलांग लगा दी. अधेड़ के कुएं में कूदने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पहुंचे खंडेराव गेट चौकी इंचार्ज ने घटना की जानकारी ली और फायर ब्रिगेड और गोतखारों की मदद से कुएं में कूदे अधेड़ व्यक्ति का शव बाहर निकाला. मृतक कौन है, इसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के इलाके के लोगों से मृतक की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है. वहीं, स्थानीय निवासियों में रोष है. उनका कहना है कि पिछले 2 माह में यहां पर लगातार एक के बाद एक घटना होती जा रही है, लेकिन प्रशासन ने यहां पर बने कुओं में जाल लगाने या किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की है.
क्षेत्र के सभी लोगों का कहना है कि यहां पर बने कुएं के ऊपर जाल लगाकर लगातार हो रही इन घटनाओं से बचा जा सकता है. वहीं, स्थानीय पार्षद का कहना है कि नगर निगम द्वारा एक कुए का टेंडर हो चुका है और जल्द ही इनको को जाल से ढक दिया जाएगा.