उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो माह में 3 लोगों ने इस कुएं में कूदकर दी जान, नहीं हो सकी किसी की शिनाख्त - jhansi latesat news

झांसी में एक अधेड़ ने कुएं में कूदकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.

etv bharat
कुएं में छलांग

By

Published : Aug 30, 2022, 5:48 PM IST

झांसीः सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक अधेड़ ने कुएं में कूदकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड और गोतखारों की मदद से कुएं में कूदे अधेड़ व्यक्ति का शव बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचकुइयां मंदिर के सामने कुएं में सोमवार सुबह लगभग 9 बजे एक अधेड़ व्यक्ति कुएं के पास खड़ा था. कुछ देर बाद उसने कुएं में छलांग लगा दी. अधेड़ के कुएं में कूदने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर पहुंचे खंडेराव गेट चौकी इंचार्ज ने घटना की जानकारी ली और फायर ब्रिगेड और गोतखारों की मदद से कुएं में कूदे अधेड़ व्यक्ति का शव बाहर निकाला. मृतक कौन है, इसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के इलाके के लोगों से मृतक की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है. वहीं, स्थानीय निवासियों में रोष है. उनका कहना है कि पिछले 2 माह में यहां पर लगातार एक के बाद एक घटना होती जा रही है, लेकिन प्रशासन ने यहां पर बने कुओं में जाल लगाने या किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की है.

क्षेत्र के सभी लोगों का कहना है कि यहां पर बने कुएं के ऊपर जाल लगाकर लगातार हो रही इन घटनाओं से बचा जा सकता है. वहीं, स्थानीय पार्षद का कहना है कि नगर निगम द्वारा एक कुए का टेंडर हो चुका है और जल्द ही इनको को जाल से ढक दिया जाएगा.

पढ़ेंः फांसी के फंदे पर लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, ऑनर किलिंग या आत्महत्या में उलझी पुलिस

दो महीने पहले भी 2 लोगों ने दी थी जान
स्थानीय लोगों का कहना है किदो माह पहले एक लाश मिली थी, जिसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके कुछ दिन बाद एक युवक कुएं में कूद गया था, जिसकी लाश दो दिन बाद निकाली गई थी.

पढ़ेंः पीलीभीत: राह चलते मनचला करता था परेशान, दलित छात्रा ने फांसी पर लटकर दे दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details