उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों की शिकायत पर गांव का हाल जानने पहुंचे अधिकारी - jhansi dm news

यूपी के झांसी में ग्रामीणों की शिकायत के बाद दो सदस्यीय जांच टीम ने सेरसा गांव में विकास कार्यों की जांच की. ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी से अभिलेख मांगे. शिकायतकर्ताओं से भी साक्ष्य मांगे गए.

झांसी में प्रधान के विकास कार्यों की जांच
झांसी में प्रधान के विकास कार्यों की जांच

By

Published : Nov 17, 2020, 12:37 PM IST

झांसी: जिले के मोंठ ब्लॉक के ग्राम सेरसा में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच की गई. जिला मुख्यालय से आई दो सदस्यीय जांच टीम ने मौके पर जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया. ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी से अभिलेख मांगे. शिकायत कर्ताओं से भी साक्ष्य मांगे गए.

ग्रामीणों द्वारा की गई 21 बिन्दुओं पर शिकायत
ग्राम सेरसा के कई ग्रामीणों ने पिछले 5 साल में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर एतराज जताते हुए मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजा था. इसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान द्वारा मनमर्जी से कार्य कराए गए हैं. विकास कार्यों में तमाम ऐसे कार्य हैं, जिसमें मानकों का पालन नहीं किया गया है तथा वित्तीय अनियमितता भी बरती गई है.

जिलाधिकारी ने गठित की दो सदस्यीय टीम
शिकायत के बाद ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की सिलसिलेवार जांच के लिए जिलाधिकारी झांसी को मुख्यमंत्री के यहां से निर्देश दिए गए. इसके बाद जिलाधिकारी ने जांच के लिए सहायक निबंधक सहकारिता विभाग झांसी केके शुक्ला तथा सांख्यिकी अधिकारी संतोष रायकवार की दो सदस्यीय जांच टीम गठित की.

सोमवार को जांच अधिकारियों ने ग्राम सेरसा में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की स्थलीय जांच की. ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी से संबंधित कार्यों के अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया. शिकायतकर्ता से भी साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए कहा गया.

जांच अधिकारी सहायक निबंधक सहकारिता केके शुक्ला ने बताया कि शिकायतों की जांच शुरू हुई है. विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया है. अभिलेख भी मांगे गए हैं. अभिलेखों में और मौके पर मौजूद विकास कार्यों के मिलान के बाद ही किसी तरह की अनियमितता पर जानकारी दी जाएगी. जांच आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details