उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार के खिलाफ 'वीरू' बने यूथ कांग्रेसी

झांसी जिले में कांग्रेस नेताओं को नजरबंद किए जाने के विरोध में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएम योगी पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

पानी टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन.
पानी टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन.

By

Published : Dec 25, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 4:08 PM IST

झांसी:जिले की पुरानी तहसील में शुक्रवार को एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी तहसील स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची नवाबाद थाने की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को टंकी से नीचे उतारने की कोशिश की.


दरअसल शनिवार से कांग्रेस पार्टी की पूरे बुंदेलखंड में गाय बचाओ, किसान बचाओ आंदोलन की शुरुआत होनी है. इससे पहले शुक्रवार को झांसी में पुलिस-प्रशासन ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ सहित कई कांग्रेस नेताओं को नजरबंद कर दिया. इसके विरोध में एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप व अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएम योगी पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

Last Updated : Dec 25, 2020, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details