झांसी:उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां कोछाभांवर में एक मकान के कमरे से 3 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई. गौरतलब है कि महिला की बेटी ने ही डायल 112 को फोन करके पुलिस को मामले की जानकारी दी थी. सूचना पर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी.
पुलिस ने जब बंद कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर सब हक्के-बक्के रह गए. जहां आरोपी मां अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिली. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को लेकर चौकी विश्वविद्यालय पहुंची.