उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निरंजन ज्योति का राजभर पर पलटवार, बोली- गांव के बाहर राजभर को कोई जानता भी नहीं होगा - ओम प्रकाश राजभर

भाजपा ने आज यानि 5 सितंबर से प्रदेश भर में प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन शुरु कर दिया है. इसी क्रम में झांसी में प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची. इस अवसर पर उन्होंने ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि ओम प्रकाश राजभर आज जो कह रहे हैं, वह मौका भी उन्हें भाजपा ने दिया है. उनके गांव के बाहर उन्हें कोई जानता भी नहीं था.

निरंजन ज्योति
निरंजन ज्योति

By

Published : Sep 5, 2021, 11:02 PM IST

झांसी: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक ओम प्रकाश राजभर के बयान पर पलटवार किया है. वह रविवार को भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए झांसी पहुंची थी. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ओम प्रकाश राजभर से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि वे जो कुछ भी हैं, भाजपा के कारण हैं. साध्वी निरंजन ज्योति ने किसान आंदोलन से जुड़े सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं और सरकार किसानों की सभी आपत्तियों को सुनने को तैयार है.

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर आज जो कह रहे हैं, वह मौका भी उन्हें भाजपा ने दिया है. उनके गांव के बाहर उन्हें कोई जानता भी नहीं था. पूर्वांचल में उन्हें दो-तीन जनपदों में लोग जानते होंगे.उनकी पार्टी के चार विधायक चुनकर आ गए तो वे भी भारतीय जनता पार्टी के कारण है. इस बार चुनकर आ जाएं तो पता चले. राजभर के पांच सीएम और बीस डिप्टी सीएम वाले बयान पर साध्वी निरंजन ने कहा कि पूरे प्रदेश को सीएम बना दें. हमारी सरकार में काम करने की एक पद्धति है. जिसकी ज्यादा महत्वाकांक्षा होगी, उसका कोई कुछ नहीं कर सकता.

निरंजन ज्योति का राजभर पर पलटवार
वहीं किसान आंदोलन से जुड़े सवाल के जवाब में साध्वी ने कहा कि बारह बार कृषि मंत्री ने बैठकर बातचीत की. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है एमएसपी बन्द नहीं हुई है. किसान को मंडी से मुक्त किया गया है. विपक्ष ने संसद को हंगामे की बलि चढ़ा दिया. इनके पास मुद्दे नहीं है इसलिए चर्चा से भागते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों और सरकार के बीच बातचीत न हो, इसके लिए षड्यंत्र किया जा रहा है. हमारी सरकार बातचीत के लिए तैयार है. किसान को मंडी से मुक्त किया गया, क्या यह काला कानून है.

बता दें कि भाजपा रविवार से लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र समेत प्रदेश के अलग-अलग शहरों में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन कर रही है जो कि 20 सितंबर तक किए जाएंगे. रविवार को 18 शहरों में यह सम्मेलन हुआ. वाराणसी में हुए सम्मेलन को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने प्रयागराज में और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अयोध्या में सम्मेलन को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2022: मिशन यूपी के लिए बीजेपी ने शुरु किया प्रबुद्ध सम्मेलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details