झांसी: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक ओम प्रकाश राजभर के बयान पर पलटवार किया है. वह रविवार को भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए झांसी पहुंची थी. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ओम प्रकाश राजभर से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि वे जो कुछ भी हैं, भाजपा के कारण हैं. साध्वी निरंजन ज्योति ने किसान आंदोलन से जुड़े सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं और सरकार किसानों की सभी आपत्तियों को सुनने को तैयार है.
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर आज जो कह रहे हैं, वह मौका भी उन्हें भाजपा ने दिया है. उनके गांव के बाहर उन्हें कोई जानता भी नहीं था. पूर्वांचल में उन्हें दो-तीन जनपदों में लोग जानते होंगे.उनकी पार्टी के चार विधायक चुनकर आ गए तो वे भी भारतीय जनता पार्टी के कारण है. इस बार चुनकर आ जाएं तो पता चले. राजभर के पांच सीएम और बीस डिप्टी सीएम वाले बयान पर साध्वी निरंजन ने कहा कि पूरे प्रदेश को सीएम बना दें. हमारी सरकार में काम करने की एक पद्धति है. जिसकी ज्यादा महत्वाकांक्षा होगी, उसका कोई कुछ नहीं कर सकता.