उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: मेंटिनेंस के चलते 3 नवम्बर को कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई का रूट डायवर्ट - many trains will be canceled on 3 november

3 नवम्बर को रेलवे के मरम्मत कार्य के चलते कई ट्रेनें आंशिक रूप से और कई ट्रेनें पूर्ण रूप से निरस्त रहेंगी.

3 नवम्बर को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें.

By

Published : Nov 1, 2019, 6:13 AM IST

झांसी: रेलवे द्वारा मरम्मत कामों के लिए 3 नवम्बर को धौलपुर झांसी खण्ड में 4 घण्टे का और झांसी-बीना खण्ड के अप दिशा में 3 घण्टे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. इसके चलते कई ट्रेनें आंशिक रूप से और कई ट्रेनें पूर्ण रूप से निरस्त रहेंगी. इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों की रिशेड्यूलिंग की है, जबकि कई का रेगुलेशन किया गया है.

3 नवम्बर को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें.

ब्लॉक की अवधि
धौलपुर-ग्वालियर खण्ड पर 3:45 से 7:45 तक रेलगाड़ी संख्या 12486 और 52832 के बीच ब्लॉक रहेगा.
ग्वालियर-झांसी खण्ड पर 4:30 से 8:30 तक रेलगाड़ी संख्या 12486 से रेलगाड़ी संख्या 51832 के बीच ब्लॉक रहेगा. झांसी-ग्वालियर खण्ड पर 6:55 से 9:55 तक रेलगाड़ी संख्या 11016 और रेलगाड़ी संख्या 12541 के बीच ब्लॉक रहेगा. इसी तरह ललितपुर-बीना खण्ड पर 7:40 से 10:40 तक रेलगाड़ी संख्या 11016 और रेलगाड़ी संख्या 12541 के बीच ब्लॉक रहेगा.

इसे भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर तीन युवकों ने दौड़ाई बाइक, पैसेंजर ट्रेन रोकने का किया प्रयास

ये ट्रेनें रहेंगी रदद्
तीन नवम्बर को रेलगाड़ी संख्या 51812 झांसी-बीना पैसेंजर, रेलगाड़ी संख्या 51811 बीना-झांसी पैसेंजर, रेलगाड़ी संख्या 51881 ग्वालियर-आगरा पैसेंजर, रेलगाड़ी संख्या 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर रदद् रहेंगी. इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 51818 झांसी-खजुराहो पैसेंजर झांसी से ललितपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. वहीं रेलगाड़ी संख्या 51817 खजुराहो-झांसी पैसेंजर ललितपुर से झांसी के बीच रद्द रहेगी.

रिशेड्यूलिंग और रेगुलेशन
रेलगाड़ी संख्या 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर के निरस्त होने के कारण रेलगाड़ी संख्या 51832 आगरा-झांसी पैसेंजर को जरूरत के हिसाब से रिशेड्यूल किया जाएगा. रेलगाड़ी संख्या 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को झांसी स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.

झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को हम जो ब्लॉक ले रहे हैं, उससे कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. दो ट्रेनों के अप और डाउन को हम रद्द कर रहे हैं. एक ट्रेन के अप और डाउन में आशिक निरस्तीकरण किया जाएगा.
- मनोज कुमार सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी, रेलवे

ABOUT THE AUTHOR

...view details