उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेजर ध्यानचंद की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान, कई कार्यक्रम होंगे आयोजित - मेजर ध्यानचंद्र की जयंती

मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त के मौके पर झांसी जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के 35 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले 9 खिलाड़ी शामिल है.

मेजर ध्यानचंद की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
मेजर ध्यानचंद की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान

By

Published : Aug 27, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 9:26 AM IST

झांसी :जिले में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रम में देश के 35 अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित किए जाने वाले हॉकी खिलाड़ियो में ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले 9 खिलाड़ी भी शामिल हैं. सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हीरोज क्लब खेलकूद विकास समिति द्वारा आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रमों से पूर्व जिले के हीरोज ग्राउंड पर स्थित मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पीएसी बैंड के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी.

शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद ने इस संबंध में हीरोज क्लब मैदान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक ध्यानचंद ने बताया कि इस साल से राष्ट्रीय स्तर के मेजर ध्यानचंद खेल प्रेरक सम्मान की शुरुआत की जा रही है, जो खेल प्रशिक्षकों को प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को सुबह के समय रेलवे इंस्टिट्यूट पर स्थित मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर खिलाड़ी उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

जानकारी देते मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद.

मेजर ध्यानचंद को जयंती श्रद्धांजलि देने के बाद रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हॉकी खिलाड़ी और खेल जगत से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे. इसके बाद ध्यानचंद स्टेडियम से हीरोज ग्राउंड तक रन फॉर मेजर ध्यानचंद का आयोजन होगा. मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देने के बाद हीरोज ग्राउंड पर ध्यानचंद एकादश महिला और रूप सिंह एकादश महिला टीम के बीच प्रदर्शनी हॉकी मैच का आयोजन होगा.

ध्यानचंद हीरोज क्लब खेलकूद विकास समिति के अध्यक्ष अशोक ध्यानचंद ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वर्ष 2021 में हीरोज ग्राउंड की स्थापना का सौवां वर्ष है. यह ग्राउंड मेजर ध्यानचंद की कर्मस्थली रही है. इस ग्राउंड की स्थापना के शताब्दी वर्ष पर हीरोज क्लब ने खेल प्रशिक्षकों को एक राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल प्रेरक पुरस्कार हर वर्ष देने का निर्णय लिया है. इस साल पुरुस्कार की शुरूआत की जा रही है.

इसे पढ़ें- रेप पीड़िता आत्मदाह मामला : पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर 9 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में

Last Updated : Aug 28, 2021, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details