उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत और रूस सैनिकों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, यहां कर रहे युद्धाभ्यास

भारत और रूस के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास झांसी के बबीना कैंट में शुरू हुआ. इस संयुक्त युद्धाभ्यास में सैनिकों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाते हुए सबको आश्चर्यचकित कर दिया. सैनिकों ने धरती और आकाश में अपना दम दिखाया. ये अभ्यास दस दिनों तक चलेगा.

By

Published : Dec 11, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 10:39 PM IST

etv bharat
भारत और रूस के सैनिकों के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास.

झांसी:भारत और रूस की सेनाओं के बीच दस दिवसीय संयुक्त युद्धाभ्यास बबीना कैंट में बुधवार से शुरू हुआ. दोनों देशों की एयरफोर्स और थल सेना के जवानों ने अपना दम दिखाया. दोनों देशों की वायुसेनाओं ने हवा में उड़ान और युद्ध कौशल का प्रदर्शन कर सबको हैरत में डाल दिया. इसके साथ ही थल सेना के जवानों ने युद्धक टैंकों का प्रदर्शन कर अपनी युद्ध क्षमता दिखाई.

युद्धाभ्यास करते भारत और रूस के सैनिक.

सदर्न कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल दीपेंद्र सिंह ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस दौरान उनके साथ रसियन ईस्टर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के मेजर जनरल सेको ओलेग भी मौजूद रहे. दोनों देशों के सैन्य अफसरों ने कहा कि इस अभ्यास से दोनों देशों की सेनाएं सीखेंगी और संयुक्त राष्ट्र की आतंक के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करेंगी.

Last Updated : Dec 11, 2019, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details