झांसी: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए झांसी रेलवे मंडल ने कोविड संक्रमण काल मे शुरू की गई कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया है. रेलवे ने ग्वालियर से बरौनी के बीच संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बढ़ोतरी की है और इसके साथ ही कई अन्य ट्रेनों के संचालन की अवधि भी इससे पहले बढ़ाई गई है. कोविड केसों की संख्या में आ रही कमी के कारण रेलवे इन ट्रेनों की संचालन अवधि का विस्तार कर रहा है, जिससे यात्रियों को आवागमन में दिक्कत का सामना न करना पड़े.
ग्वालियर-बरौनी की अवधि बढ़ाई
स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04185 ग्वालियर-बरौनी को 31 जुलाई तक संचालित किए जाने की घोषणा पूर्व में रेलवे की ओर से की गई थी. अब इसकी अवधि बढ़ा दी गई है और यह स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से 30 नवम्बर तक हर रोज ग्वालियर से बरौनी के बीच झांसी होते हुए संचालित होगी. इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 04186 बरौनी-ग्वालियर को 1 अगस्त तक संचालित किया जाना था. अब इसकी अवधि विस्तारित कर दी गई है और यह ट्रेन 2 अगस्त से 1 दिसम्बर तक हर रोज संचालित होगी.
ग्वालियर-बरौनी सहित कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी - भारतीय रेल विभाग
झांसी मंडल रेलवे ने कोरोना काल से शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है. रेलवे में कोविड केस में कमी और यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत यह फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें-ट्रेन के रूट पर बढ़ने लगा पानी, परिवर्तित की गई कई ट्रेनें
झांसी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार
रेलवे ने इससे पहले भी कोविड काल मे कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में बढ़ोतरी की है. विशेष रेलगाड़ी संख्या 02199 झांसी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल हर गुरुवार को झांसी से संचालित होती है और इसके संचालन की अवधि पूर्व में घोषित 29 जुलाई से बढ़ाकर 25 नवम्बर तक कर दी गई है. इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-झांसी हर शनिवार को बांद्रा से संचालित होती है और इसके संचालन की पूर्व में घोषित अवधि 31 जुलाई से बढ़ाकर 27 नवम्बर तक कर दी गई है.