झांसी: जिले की सीमा मध्य प्रदेश के कई जिलों को छूती है और कई नदियां दोनों राज्यों के बीच सीमा का विभाजन भी करती हैं. लोकसभा चुनाव में सीमावर्ती सड़कों पर तो चेकपोस्ट बनाकर आसानी से निगरानी हो जाती है लेकिन बॉर्डर पर नदियों के रास्तों की निगरानी एक बड़ी चुनौती रहती है. इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रशासन ने इन नदियों पर निगरानी के लिए खास टीमें बनाई है.
जानिए कौन-कौन सी नदी पर रहेगी टीमें तैनात
- उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से मध्य प्रदेश के दतिया, टीकमगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी और छतरपुर जिले सटे हुए हैं.
- दोनों राज्यों के बीच कईं जगहों पर नदियां बार्डर बनाती हैं.इनमें कई बड़ी नदियां हैं तो कई बेहद छोटी नदियां हैं.
- पहूज, सुखनई, बेतवा, धसान, अनभंवरी नदियां दोनों राज्यों के बीच 12 ऐसे पॉइंट्स बनाती हैं, जहां से चुनाव के दौरान असामाजिक तत्व आवागमन कर सकते हैं.
- पुलिस ने इन पॉइंट्स की निगरानी के लिए टीमें बनाई हैं, जो चुनाव के दौरान निगरानी करेंगी.