झांसी:जनपद के सिपरी बाजार थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का शव बक्से के अंदर पड़ा मिला. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हत्या उसके चाचा ने की है. आरोपी चाचा मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
झांसी: चाचा के बक्से में मिला भतीजे का शव, लगा हत्या का आरोप - jhansi police news
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक आठ वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मासूम का शव एक बक्से में बंद पड़ा मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
झांसी में बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
क्या है पूरा मामला
- मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम केशवपुर का है.
- जहां मुकेश राजपूत अपने परिवार के साथ रहता है.
- रविवार दोपहर करीब 1 बजे मुकेश का आठ वर्षीय बेटा अंशुल अचानक लापता हो गया.
- लापता होने पर परिजनों ने अंशुल की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अंशुल का कुछ भी पता नहीं चला.
- देर रात अंशुल के चाचा राजकुमार के घर पर परिजनों ने तलाश की तो अंशुल का शव बंद बक्से में पाया गया.
- परिजनों ने अंशुल के चाचा राजकुमार पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है.
- मौके से आरोपी राजकुमार फरार हो गया.
- वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
- सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आठ वर्षीय अंशुल के शव को अपने कब्जे में ले लिया.
संदिग्ध अवस्था में बच्चे की मौत हो गई है. उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राप्त तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
-संजय गुप्ता, थाना प्रभारी