उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Dowry: नहीं मिली बाइक और फ्रिज तो पत्नी को पीट कर घर से निकाला

यूपी के कन्नौज में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. इस मामले में पीड़िता के चाचा ने आरोपी पति और पीड़िता की सास, ननद सोनम और रिजवाना के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है.

Dowry case
Dowry case

By

Published : Jun 1, 2021, 2:53 AM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के हैवतपुर कटरा गांव में अतिरिक्त दहेज की मांग(dowry demand) पूरी न होने पर पति ने मारपीट कर पत्नी को घर से निकाल दिया. पीड़िता के चाचा ने उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर कराई है. साथ ही दहेज की मांग पूरी न होने पर मानसिक व शारीरिक शोषण करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के रिजगिर गांव निवासी सुफीना का निकाह हैवतपुर कटरा गांव निवासी अरमान अली पुत्र इदरीश साथ 7 जून 2020 को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था. परिजनों ने शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुरूप खूब दान दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही पति अरमान, सास, ननद सोनम व रिजवाना अतिरिक्त दहेज में बाइक, फ्रिज और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. मांगें पूरी न होने पर सभी लोग सुफीना का मानसिक और शारीरिक शोषण करने लगे. सुफीना के मायके पक्ष ने जब मांगें पूरी करने में असमर्थता जताई तो 29 मई 2021 को पति अरमान ने मारपीट कर सुफीना को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को आप बीती सुनाई.

इसे भी पढ़ें-Dowry: नहीं पूरी हुई कार की ख्वाहिश तो कर दी विवाहिता की हत्या


पति समेत चार के खिलाफ दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
सुलह समझौता से विवाद न सुलझने पर पीड़िता सुफीना के चाचा सखावत ने सदर कोतवाली पहुंचकर पति अरमान अली, सास, ननद सोनम और रिजवाना के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details