कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के हैवतपुर कटरा गांव में अतिरिक्त दहेज की मांग(dowry demand) पूरी न होने पर पति ने मारपीट कर पत्नी को घर से निकाल दिया. पीड़िता के चाचा ने उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर कराई है. साथ ही दहेज की मांग पूरी न होने पर मानसिक व शारीरिक शोषण करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के रिजगिर गांव निवासी सुफीना का निकाह हैवतपुर कटरा गांव निवासी अरमान अली पुत्र इदरीश साथ 7 जून 2020 को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था. परिजनों ने शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुरूप खूब दान दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही पति अरमान, सास, ननद सोनम व रिजवाना अतिरिक्त दहेज में बाइक, फ्रिज और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. मांगें पूरी न होने पर सभी लोग सुफीना का मानसिक और शारीरिक शोषण करने लगे. सुफीना के मायके पक्ष ने जब मांगें पूरी करने में असमर्थता जताई तो 29 मई 2021 को पति अरमान ने मारपीट कर सुफीना को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को आप बीती सुनाई.