उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: पति-पत्नी ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर - up police

झांसी में आपसी झगड़े के बाद पति-पत्नी ने खुद को आग लगा ली, जिसमें दोनों बुरी तरह झुलस गए. महिला करीब 90 प्रतिशत झुलस गई है. वहीं पति का शरीर 10 प्रतिशत झुलसा है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों की शादी 2 साल पहले हुई थी.

झांसी

By

Published : Mar 16, 2019, 1:32 PM IST

झांसी: थाना समथर क्षेत्र के बसोबई ग्राम निवासी अखिलेश (25 साल) और उसकी पत्नी रूबी (23 साल) ने आपसी विवाद के बाद शनिवार सुबह खुद को आग लगा ली. पड़ोसियों ने घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी. ग्रामीणों ने मकान के दरवाजे को तोड़कर दोनों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

झांसी में पति-पत्नी ने लगाई आग.

यहां से उन्हें झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टर के अनुसार महिला 90 प्रतिशत और पुरुष 10 प्रतिशत झुलस चुके हैं. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला के ससुर ने बताया कि उसकी शादी 2 वर्ष पहले ही हुई थी. उनकी बहू और पुत्र के आग लगा लेने से पूरा परिवार शोक में डूबा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details