उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री प्रदीप जैन और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी नजरबंद - कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी

झांसी जिले में कांग्रेस पार्टी की शुक्रवार को होने वाली प्रेस कॉन्फेंस से पहले पार्टी के नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया. इस में पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी शामिल थे.

कांग्रेस नेता नजरबंद.
कांग्रेस नेता नजरबंद.

By

Published : Dec 25, 2020, 9:38 PM IST

झांसीः कांग्रेस पार्टी की गाय बचाओ किसान बचाओ पदयात्रा को लेकर शुक्रवार को झांसी में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पार्टी के नेताओं को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी को पुलिस ने नजरबंद कर दिया. इसके अलावा शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ सहित अन्य नेताओं को भी पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया.

नजर बंद के दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने कहा कि गाय बचाने और किसान बचाने के लिए हमारी यात्रा निकलनी है और वह निकलेगी. बुन्देलखण्ड के सात जिलों में होने वाली यात्रा को लेकर हमें मीडिया को जानकारी देनी थी. पुलिस ने हमें मीडिया से भी बात नहीं करने दिया. धरना-प्रदर्शन और पदयात्रा भी नहीं होने देना चाहते.

नजर बंद के दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर यह सब किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि गायों की जान बचे. ललितपुर में दर्जनों गाय एक-एक जगह पर मर गई थीं. डीएम ने मुकदमा भी लिखा. मुख्यमंत्री योगी गोभक्तों के साथ हैं या गोहत्या करने वालों के साथ हैं, यह नहीं समझ आ रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details