झांसी: जिले के बुढ़पुरा स्टेशन के पास बुधवार दोपहर मालगाड़ी के वैगन टैंकर में चिनगारी के बाद आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना के कारण कुछ समय के लिए ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया.
एक मालगाड़ी झांसी से रायपुर की ओर जा रही थी. इसके एक वैगन टैंकर में चिनगारी और आग की सूचना रेलवे अफसरों को मिली. सूचना पर बुढ़पुरा स्टेशन के पास मालगाड़ी को रोक लिया गया और तत्काल इस वैगन को अलग कर दिया गया.