झांसी: जिले में एक किसान के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. खेत में फसल नष्ट हो जाने के कारण किसान काफी परेशान रहता था, जिसके बाद किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी.
नष्ट हुई फसल तो किसान ने दे दी जान. किसान ने लगाई फांसी
- मामला मोठ थाना क्षेत्र का है, जहां एक किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी.
- मृतक किसान रघुवीर मोठ थाना क्षेत्र के खिरिया घाट गांव का रहने वाला था.
इसे भी पढ़ें- पुलिस की बेरुखी से आहत युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, वीडियो वायरल
- परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले जानवर उनकी फसल को नष्ट कर गए थे.
- इसी कारण वह परेशान रहने लगे था.
- इसी कड़ी में उसने खेत पर जाकर फांसी लगा ली.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं अपर जिलाधिकारी ने बताया है कि मृतक रघुवीर गले के कैंसर से परेशान थे और उनका इलाज भी ग्वालियर में चल रहा था. बीमारी के चलते मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी है.